आन्ध्रा बैंक ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार निधि इतर सीमाओं को भी मंजूर करता है.
कार्पोरेट, फर्म, एकल स्वामित्व संगठन, व्यक्ति जैसे सभी प्रकार के ग्राहक इन सुविधाओं के लिए पात्र हैं.
निधि इतर सीमाओं में अंतर देशीय साख पत्र, विदेशी साख पत्र, अंतर देशीय बैंक गैरंटी, विदेशी बैंक गैरंटी और आस्थगित भुगतान गैरंटी शामिल हैं.
अंतर देशीय साख पत्र/ विदेशी साख पत्र मशीनरी, वस्तु और सेवाएं प्राप्त करने हेतु ग्राहकों की ओर से दिये जाते हैं. गैरंटियॉं करों, बयाना जमा राशि, प्रतिभूति जमा राशि और ठेकों के कार्य निष्पादनों के आस्थगन के लिए दिये जाते हैं. आस्थगित भुगतान गैरंटियॉं किस्तों के भुगतान कवर करने के लिए दिये जाते हैं.
ग्राहक के क्रेडिट रेटिंग और ऋण पात्रता के आधार पर मार्जिन और प्रभार पर निर्भर होंगे.
|