बैंक कार्पोरेटों को अपने परियोजना और परिचालन हेतु वित्तीय सहायता (मीयादी ऋण और कार्यशील पूंजी दोनों) की व्यवस्था करते हुए ऋण समूहन सेवाएं उपलब्ध कराता रहा है। आन्ध्रा बैंक, उसके द्वारा व्यवस्था किए गए उधार के लिए, ऋण व्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए उधार कार्यक्रम में उधार का बडा भाग उपलब्ध कराते हुए, अग्रणी बैंक की भूमिका निभाता है।
|