संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की गणना करते समय मदों की लागत को शामिल नहीं किया जाना है. |
उपस्कार जैसे, टूल्स, जिग्स, माउल्ड्स एवं रखरखाव के लिए स्पेर पार्ट्स एवं उपभोक्ता स्टोरों की लागत. |
संयंत्र एवं मशीनरी लगाना |
अनुसंधान एवं विकास उपस्कार एवं प्रदूषण नियंत्रक उपस्कार |
राज्य विद्युत बोर्ड के विनियमन के अनुसार उद्यम द्वारा लगाये गये पावर जेनरेशन सेट एवं अतिरिक्त ट्रान्सफर्मेर. |
राष्ट्रीय लघु उद्योग कॉर्पोरेशन या राज्य लघु उद्योग कॉर्पोरेशन को देय बैंक प्रभार एवं सेवा प्रभार. |
केबुल, वायरिडग, बस बार, विद्युत नियंत्रक पेनल (एकल महीनों पर माउंड न किया गया ), ऑयल सर्क्यूट ब्रेकर्स या मिनियेचर सर्क्यूट ब्रेकर्स जो संयंत्र एवं मशीनरी के लिए या सुरक्षा उपायों के लिए विद्युत पावर देने हेतु प्रयोग के लिए आवश्यक है. |
गेस उत्पादन संयंत्र |
विनिर्माण के स्थान से उद्यम के स्थान तक देशी मशीनरी के लिए परिवहन प्रभार (विक्री कर या मूल्य जोड कर एवं उत्पाद शुल्क को छोडकर) |
संयंत्र एवं मशीनरी स्थापित करने के लिए तकनीकी जानकारी के लिए प्रदत्त प्रभार |
ऐसे भंडारण टैक जिनमें कच्चे माल एवं निर्मित सामान रखे जाते हैं परंतु विनिर्माण प्रक्रिया से जुडे न हों. |
आग निवारक उपस्कार |
संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की गणना करते समय उसका मूल मूल्य, चाहे संयंत्र एवं मशीनरी नये हैं या सेकेंड हेंड हो, को हिसाब में लेना चाहिए यदि आयात मशीनरी के मामले में मूल्य की गणना में निम्न शामिल हों - नामतः |
आयात शुल्क (विविध व्यय छोडकर जैसे, पोर्ट से फेक्टरी तक परिवहन, पोर्ट में प्रदत्त विलंब शुल्क. |
लदान प्रभार |
सीमा शुल्क क्लियर्न्स प्रभार |
विक्री कर या मूल्य जोड कर |
|