श्री शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी,
श्री के के मिश्र, कार्यपालक निदेशक, आन्ध्रा बैंक ने दि.25.05.2013 को श्री ए पी होता, प्रबंध निदेशक तथा सीईओ, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की उपस्थिति में मोबाईल बैंकिंग द्वारा श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी को ई-हुंडी सुविधा का शुभारंभ किया ।
अपने बैंक/पीपीआई में मोबाईल बैंकिंग सुविधा हेतु पंजीकृत ग्राहक श्रीसाईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के मोबाईल नंबर और एमएमआईडी (मोबाईल पहचान नंबर) का उपयोग करते हुए दान दे सकते हैं।
बैंकों के मोबाईल बैंकिंग आवेदन, एसएमएस, यूएसएसडी, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग चैनलों द्वारा दान देने हेतु विवरण निम्नानुसार हैं।
मोबाईल नंबर: 810 811 3300
एमएमआईडी नंबर: 9011222
आन्ध्रा बैंक ग्राहक निम्न एसएमएस टैग का उपयोग करते हुए दान दे सकते हैं :
आईएमपीएस <> 8108113300 <>9011222<> राशि <>एमपिन और 9223173924 को भेजें।
अन्य बैंक ग्राहक: संबंधित बैंक के एसएमएस टैग संदेश का उपयोग करें।
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर
श्री बी.ए.प्रभाकर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आन्ध्रा बैंक ने दि.23.01.2012 को मोबाईल बैंकिंग सुविधा का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से किसी भी बैंक का ग्राहक भारत में कहीं से भी श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास को चंदा दे सकता है।
आन्ध्रा बैंक मोबाईल बैंकिंग सुविधा, एनपीसीआई- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की पहल, द्वारा संचालित अंतर बैंक मोबाईल भुगतान प्रणाली का भाग है।
कोई भक्त या किसी भी बैंक का ग्राहक, जो अपने संबंधित बैंक की मोबाईल बैंकिंग सुविधा में पंजीकृत हैं, श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास मुम्बई और एमएमआईडी (मोबाईल पहचान नंबर) का उपयोग करते हुए दान दे सकता है।
दान देने हेतु निम्नलिखित नंबर आवश्यक हैं।
मोबाईल नंबर: 810 811 4400
एमएमआईडी नंबर: 9011111
मेनु ब्राउस करने के बाद उपर्युक्त दो नंबरों का उपयोग करते हुए, भक्त तत्काल आधार पर धन अंतरित कर सकते हैं और उन्हें तत्काल एसएमएस एलर्ट मिलेगा।
आन्ध्रा बैंक ने अपनी प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं को लोकप्रिय बनाने तथा मोबाईल फोन प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रानिक भुगतान प्रणालियों के बढते प्रयोग का लाभ उठाने हेतु इस अनोखी मोबाईल बैंकिंग सुविधा का शुभारंभ किया है जो अत्यंत सुविधाजनक एवं तत्काल परिणाम देने वाली है।
मोबाईल बैंकिंग सुविधा का शुभारंभ श्री बी.ए.प्रभाकर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आन्ध्रा बैंक द्वारा दि.23.01.2012 को माघ गणपति उत्सव के अवसर पर श्री सिद्धि विनायक मंदिर में किया गया।
इस भव्य समारोह में श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं न्यासी भी उपस्थित थे।
श्री ए.पी. होता, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने शाखाओं और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन हेतु मोबाईल बैंकिंग सुविधा के पोस्टर का विमोचन किया।
श्री मंगेश शिंडे, कार्यकारी अधिकारी और श्री सतीश माली उप कार्यकारी अधिकारी, श्री मोरेश्वर बगाडे, वित्त एवं लेखा अधिकारी, श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास दि.24.01.2012 से आरंभ होने वाले माघ गणपति उत्सव के अवसर पर उपस्थित रहे। |