ए एस बी ए : अवरुद्ध राशि द्वारा समर्थित आवेदन पत्र (ए एस बी ए), यानी किसी निर्गम में निवेश हेतु दिया गया ऐसा आवेदन पत्र जिस में आवेदित राशि को बैंक खाते में अवरुद्ध रखने के लिए प्राधिकार दिया जाता है. शेयरों में निवेश करने के लिए यह एक अतिरिक्तर तरीका है. इस में राशि को अंतरित करने के बदले केवल अवरुद्ध किया जाता है. अर्थात् जब तक आरंभिक सार्वजनिक वितरण में शेयर आबंटित नहीं किये जाते, पैसे आपके खाते में ही रहते हैं, इस तरह आप बचत खाते की राशि पर ब्या ज से वंचित नहीं होते. शेयर आबंटित होने पर, आबंटित शेयरों की मूल्य राशि आपके खाते में से नामे की जाती है और शेष राशि, यदि हो, तो मुक्ति की जाती है.
|