अधिसूचना
बैंक में बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित पदों की सूची के लिए यहां क्लिक करें
आन्ध्रा बैंक को आवंटित नव चयनित परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिये वर्ष 2018-19 (आईबीपीएस सीडब्ल्यूई पीओ/ एमटी VII) के लिये प्रशिक्षण की तिथि - 23-07-2018 .
आईबीपीएस द्वारा वर्ष 2018-19 के लिये आन्ध्रा बैंक को आवंटित परिविक्षाधीन अधिकारियेां को पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये एपेक्स महाविद्यालय नानकरामगुडा हैदराबाद में दिनांक 23-07-2018 उपस्थित होने की सलाह दी जाती है।
अभ्यर्थियों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रमाण-पत्र और अन्य प्रमाणक की मूल प्रति प्रशिक्षण की तिथि को सत्यापन के लिये लायें। विस्तृत सूचना दी जायेगी।
आन्ध्रा बैंक को आवंटित नव चयनित परिविक्षाधीन लिपिकों के लिये वर्ष 2018-19 (आईबीपीएस सीडब्ल्यूई लिपिक VII) के लिये प्रशिक्षण की तिथि - 25-06-2018
नवचयनित परिविक्षाधीन लिपिकों को ये सलाह है कि वे दिनांक 25-06-2018 को रिपोर्टिंग स्थल पर अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ ऑनलाइन पंजीयन आवेदन की प्रति और आवंटन पत्र (स्कोर कार्ड) अपने साथ लेकर आयें। रिपोर्टिंग के स्थान की सूचना शीध्र सूचित की जायेगी।
आईबीपीएस ने ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड करने के लिये लिंक उपलब्ध कराया है।
अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदित राज्य की भाषा के संबंध में भाषा दक्षता की परीक्षा की जायेगी।
|